भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 मे सजा
भारतीय न्याय संहिता की धारा 74
कुछ लोगों द्वारा समाज में महिलाओं के सम्मान को हमेशा से शारीरिक और मानसिक रुप से चोट पहुंचाने का प्रयास किया जाता हैं। हमारे देश में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ के मामलों में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है, जिसके कारण समाज में महिलाओं को तरह-तरह के उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है। इसी कारण महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने व ऐसे अपराध करने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा देने के लिए समय-समय पर कानूनों में बदलाव देखने को मिलते है। आज के इस लेख में हम आपको हाल ही में लागू हुए नए कानून भारतीय न्याय संहिता (BNS) की एक महत्वपूर्ण धारा के बारे में बताएंगे की बीएनएस की धारा 74 क्या है (BNS Section 74 in Hindi), यह धारा कब लगती है? BNS 74 में सजा और जमानत (Bail) का क्या प्रावधान है?
बीएनएस धारा 74 क्या है कब लगती है – BNS Section 74 in Hindi
भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 के प्रावधान अनुसार बताया गया है कि "जो कोई भी व्यक्ति किसी महिला का अपमान करने के इरादे से उस पर हमला करता (Attack the woman With the intent to insult) है या किसी भी महिला पर आपराधिक बल का प्रयोग करता है। इस प्रकार के आपराधिक कार्य करने वाले व्यक्ति पर सैक्शन 74 लागू कर दंड (Punishment) के लिए कार्यवाही की जाती है।
साधारण भाषा में इसका अर्थ यह है कि जो कोई भी व्यक्ति किसी भी महिला को परेशान करने के लिए उसके साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ करता है। या किसी भी प्रकार से उस पर हमला करने का प्रयास करता है, उस व्यक्ति पर इस प्रावधान (Provision) के तहत कार्यवाही कर दंडित किया जाएगा।
बीएनएस की धारा 74 के मुख्य तत्व
हमला या आपराधिक बल: भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 किसी महिला पर किए जाने वाले हमले और आपराधिक बल के बारे में बताती है। जिस भी कार्य से किसी महिला को नुकसान या चोट की आशंका पैदा होती है उसे आपराधिक बल कहा जाता है।
लज्जा भंग करने का इरादा: बीएनएस की धारा 74 के तहत अपराध में किसी महिला की मर्यादा (Woman’s Dignity) या सम्मान का अपमान करने के इरादे के बारे में बताया गया है। साधारण भाषा में इसका अर्थ है, किसी व्यक्ति के द्वारा किसी महिला का अपमान करके उसकी इज्जत को ठेस पहुंचाना।
BNS Section 74 के तहत आने वाले आपराधिक कृत्य
शारीरिक हमला (Physical Assault): किसी भी महिला पर जानबूझकर (Intentionally) हमला करना या उसे चोट (Injury) पहुँचाने की कोशिश करना जिससे समाज में उसका अपमान हो।
गलत तरीके से छूना (Unwanted Touching): किसी महिला को उसकी सहमति (Permission) के बिना गलत तरीके से छूना।
यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment): किसी महिला के लिए अश्लील या अनुचित टिप्पणियाँ करना, उसे गंदे इशारे करना, या अश्लील सामग्री दिखाना।
छेड़छाड़ (Eve-Teasing): किसी महिला को सार्वजनिक स्थान (Public Palace) पर तंग करना, जैसे उसे पीछा करना, उसकी तरफ सीटी बजाना या अश्लील टिप्पणियाँ करना।
धमकी देना (Threatening): किसी महिला का अपमान करने के इरादे से या उसे समाज में बेइज्जत करने की धमकी (Threat) देना।
बलपूर्वक कपड़े हटाना (Forcibly Disrobing): किसी महिला के जबरन कपड़े उतारने की कोशिश करना।
गंदी बातें बोलना (Verbal Abuse): किसी महिला को गंदी गालियाँ देना।
सोशल मीडिया पर उत्पीड़न (Cyber Harassment): सोशल मीडिया या अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म पर किसी महिला को अश्लील संदेश (Dirty Messages), तस्वीरें, या वीडियो भेज कर परेशान करना।
निजी तस्वीरें या वीडियो का दुरुपयोग (Misuse of Private Pictures or Videos): किसी महिला की निजी तस्वीरें (Private Photos) या वीडियो को बिना उसकी अनुमति के सार्वजनिक करना या उनका गलत तरीके से उपयोग करना।
IPC Section 354 व BNS Section 74 में क्या अंतर है?
भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (पुरानी आईपीसी धारा) व बीएनएस की धारा 74 दोनों ही महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुँचाने या उनके साथ होने वाले किसी भी प्रकार के गलत व्यवहार के अपराध के बारे में बताती है।
इन दोनों में मुख्य अंतर यह देखने को मिलता है कि पहले यदि महिलाओं के साथ कोई ऐसा अपराध करता था तो वह आपराधिक मामला IPC 354 के तहत दर्ज होता था। लेकिन नए कानून यानी भारतीय न्याय संहिता लागू होने के बाद से ऐसे मामलों को भारतीय न्याय संहिता की सेक्शन 74 के तहत दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। जिसका अर्थ है IPC Section 354 को बदलकर BNS Section 74 कर दिया गया है।
बीनएस की धारा 74 के जुर्म का सरल उदाहरण
प्रीति एक दिन कॉलेज जाने के लिए बस स्टॉप पर खड़ी थी। उसी समय एक व्यक्ति प्रीति के पास आता है और उसके साथ गलत तरह के कामेंट करना शुरू कर देता है। ऐसा करते-करते वो प्रीति के पास आने की कोशिश करता है। प्रीति इस बात से परेशान होकर उससे दूर चली जाती है, लेकिन वो व्यक्ति फिर से प्रीति के पास आता है और उसे गलत तरीके से छूने लगता है। प्रीति तुरंत अपने मोबाइल से महिला पुलिस हैल्पलाइन न0 1091 पर फोन कर सारी बाते बता देती है।
कुछ ही समय बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेती है और BNS Section 74 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही करती है।
धारा 74 में सजा -
बीएनएस की धारा 74 में सजा (Punishment) के लिए बताया गया है कि जो कोई भी व्यक्ति किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने या परेशान करने जैसे गंभीर अपराध का दोषी पाया जाता है। उस व्यक्ति को 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक की कैद की सजा व जुर्माने के दंड से दंडित किया जा सकता है।
बीएनएस की धारा 74 में जमानत कब और कैसे मिलती है
भारतीय न्याय संहिता की सेक्शन 74 के तहत महिलाओं के सम्मान से जुड़े मामलों को ज्यादा गंभीरता से लिया जाता है। इसलिए यह एक संज्ञेय (Cognizable offence) यानी गंभीर अपराध के रुप में जाना जाता है। BNS Section 74 एक गैर-जमानती (Non-bailable) है, जिसमें आरोपी व्यक्ति जमानत नहीं दी जा सकती।
टिप्पणियाँ