साइबर सुरक्षा के उपाय


                                                      

साइबर सुरक्षा के उपाय


1.    पासवर्ड सुरक्षा


    पासवर्ड बनाने और  प्रतिबंधित करने के लिये निम्न सुझाव पर विचार किया जाना चाहिय।

आप अपने प्रत्येक खाते के लिये अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें।
व्यापक सुरक्षा साॅफ्टवेयर का उपयोग करे और इसे की स्ट्रोक लाॅगर और  अन्य मैलवेयर से बचने के लिए सदैव अपडेटेड रखे।
उन कम्पयूटरो पर पासवर्ड दर्ज करने से बचे, जिन्हे आप नियंत्रित नही करते है। इन कम्पयूटरो मे मैलवेयर हो सकता है जो आपका पासवर्ड चुरा सकता है।
असुरिक्षत वाई-फाई कनेक्शन सार्वजनिक स्थल पर या काॅफी शाॅप पर उपयोग करते समय पासवर्ड दर्ज करने से बचे हैकर्स इस असुरक्षित कनेक्शन पर आपके पासवर्ड और डेटा को चुरा सकते है।
अपने पासवर्ड को समय समय पर परिवर्तन करते रहे।
पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरो का अवश्य रखे जिसमे लोअर तथा अवर केस केा अक्षर हो एवं कुछ विशेष शब्द भी हो।


2.     डिजिटल हस्ताक्षर सुरक्षाः-


    डिजिटल हस्ताक्षर बहुत महत्वपूर्ण है, खासकर सरकारी कार्यालयो मे इसका उपयोग नियमित रूप से बढ रहा है। डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग सुरक्षित रूप से करने के लिये हमेश निम्न सुझाव का उपयोग करे-

डिजिटल हस्ताक्षर के उपयोग के लिये प्रदान की गई डांगल आपकी जिम्मेदारी है। हमेशा अपने पास रखे।
कभी भी डिजिटल हस्ताक्षर डोंगल के पासवर्ड को किसी को नही बताये।
डिजिटल हस्ताक्षर का अनुचित उपयोग हाहे सकता है जिसकी जिम्मेदारी हस्ताक्षर धारक की होगी।

3.    बाहरी मीडिया के प्रयोग के दौरान सावधानिया

   

पासवर्ड के साथ अपने यूएसबी डिवाइस को सुरक्षित रखे।
अपने यूएसबी मे डेटा एक्सेस कापी करने के लिये यूएसबी सुरक्षा उत्पादो का उपयोग करें ।
सशक्त पासवर्ड के साथ अपने दस्तावेजो को हमेशा सुरक्षित रखे।

4.    ब्राडबैंड इंटरनेट एक्सेस के लिये सुझावः-

   
हमेशा निर्माता द्वारा अनुशंसित वैध वेबसाइटो से ड्राइवर डालनलोड करें
हमेशा माडेम के साथ निर्माता द्वारा आपूर्ति की गई बिजली एडाप्टर का उपयोग करे।
बिना फिल्टर के  किसी ब्राडबैंड इंटरनेट कनेक्शन का उपयोग न करें
असुरक्षित कंप्यूटर/लैपटाप के साथ यूएसबी ब्राडबैंड माडेम का उपयोग करे।
वाई-फाई के मामले मे अज्ञात या अविश्वस्त नेटवर्क से कनेक्ट न करें
वाईफाई एक्सेस पासवर्ड तकनीक का प्रयोग करना चाहिये।

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने