भारतीय मुद्रा का अपमान राज्यद्रोह............
धारा 120 - कारावास से दण्डनीय अपराध करने की परिकल्पना को छिपाना
धारा 120 ब- मुत्यु या आजीवन कारावास या दो वर्ष या उससे अधिक अवधि के कारावास से दण्डनीय अपराध करने के लिये आपराधिक षडयंत्र
धारा 121- भारत सरकार के विरूद्ध युद्ध करना या युद्ध का प्रयत्न दुष्प्रेरण करना।
धारा 121 क- राज्य के विरूद्ध अपराधो को करने के लिये षडयंत्र
धारा 122- भारत सरकार के विरूद्ध युद्ध करने के आशय से आयुध आदि संग्रह करनां
धारा 124-ए भारतीय मुद्रा का अपमान करना या अन्य राज्यद्रोह के काम करना ।
धारा 143- विधि विरूद्ध जमाव का सदस्य होना।
धारा 144- किसी घातक आयुध से सज्जित होकर विधि विरूद्ध जमाव मे सम्मिलित होना।
धारा 147- बल्वा करना।
धारा 148 - घातक आयुध से सज्जित होकर बल्वा करना।
धारा 153 क- वर्गो के बीच शत्रुता को बढावा देना।
धारा 160- दंगा करना।
धारा 188- लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा करना।
धारा 193- न्यायिक कार्यवाही मे मिथ्या साक्ष्य देना या गढना किसी अन्य मामले मे मिथ्या साक्ष्य देना।
धारा 194- किसी व्यक्ति को मृत्यु दण्डनीय अपराध के लिये दोषसिद्ध कराने के आशय से मिथ्या साक्ष्य देना
धारा 201- साक्ष्य का विलोपन करना।
धारा 203- किए गए अपराध को विषय मे मिथ्या सूचना देना।
धारा 302- हत्या करना
धारा 303- आजीवन कारावास काट रहे व्यक्ति द्वारा हत्या ा
धारा 304- हत्या की कोटि मे न आने वाला आपराधिक मानववध,
धारा 304 ए - उतावलेपन के या उपेक्षापूर्ण कार्य से मृत्यु कारित करना।
धारा 304 बी- दहेज मृत्यु
धारा 306-आत्महत्या किए जाने का दुष्प्रेरण
धारा 308- आपराधिक मानववध करने का प्रयत्न।
धारा 309- आत्महत्या करने का प्रयत्न
धारा 311- ठग होना
धारा 312- गर्भपात कारित करना ।
धारा 313- स्त्री की सम्मति के बिना गर्भपात कारित करना ।
धारा 324 - खतरनाक हथियार द्वारा चोट पहुचना।
धारा 325 - स्वेच्छया घोर उपहति ।
धारा 326- खतरनाक आयुधो या साधनो द्वारा स्वेच्छया घोर उपहति कारित करना ।
धारा 326 क- स्वेच्छया एसिड इत्यादि के प्रयोग द्वारा घोर उपहति कारित करना।
धारा 326 ख- स्वेच्छया एसिड, फेंकना या फेंकने का प्रयास करना।
धारा 327- सम्पत्ति या मूल्यवान प्रतिभूति लेने के लिये मजबूर करने के लिये स्वेच्छया उपहति कारित करना।
टिप्पणियाँ