भारतीय मुद्रा का अपमान राज्यद्रोह............

                                                      



 धारा 120 -   कारावास से दण्डनीय अपराध करने की परिकल्पना को छिपाना

धारा 120 ब- मुत्यु या आजीवन कारावास या दो वर्ष या उससे अधिक अवधि के   कारावास से दण्डनीय अपराध करने के लिये आपराधिक षडयंत्र

धारा 121-  भारत सरकार के विरूद्ध युद्ध करना या युद्ध का प्रयत्न दुष्प्रेरण करना।

धारा 121 क- राज्य के विरूद्ध अपराधो को करने के लिये षडयंत्र

धारा 122-  भारत सरकार के विरूद्ध युद्ध करने के आशय से आयुध आदि  संग्रह         करनां

धारा 124-ए  भारतीय मुद्रा का अपमान करना या अन्य राज्यद्रोह के काम करना ।

धारा 143- विधि विरूद्ध जमाव का सदस्य होना।

धारा 144- किसी घातक आयुध से सज्जित होकर विधि विरूद्ध जमाव मे सम्मिलित होना।

धारा 147- बल्वा करना।

धारा 148 - घातक आयुध से सज्जित होकर बल्वा करना।

धारा 153 क- वर्गो के बीच शत्रुता को बढावा देना।

धारा 160-   दंगा करना।

धारा 188-  लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा करना।

धारा 193- न्यायिक कार्यवाही मे मिथ्या साक्ष्य देना या गढना किसी अन्य मामले मे मिथ्या साक्ष्य देना।

धारा 194- किसी व्यक्ति को मृत्यु दण्डनीय अपराध के लिये दोषसिद्ध कराने के आशय से मिथ्या साक्ष्य देना

धारा 201-  साक्ष्य का विलोपन करना।
धारा 203- किए गए अपराध को विषय मे मिथ्या सूचना देना।


धारा 302- हत्या करना

धारा 303- आजीवन कारावास काट रहे व्यक्ति द्वारा हत्या ा

धारा 304- हत्या की कोटि मे न आने वाला आपराधिक मानववध,

धारा 304 ए - उतावलेपन के या उपेक्षापूर्ण कार्य से मृत्यु कारित करना।

धारा 304 बी- दहेज मृत्यु

धारा 306-आत्महत्या किए जाने का दुष्प्रेरण

धारा 308- आपराधिक मानववध करने का प्रयत्न।

धारा 309- आत्महत्या करने का प्रयत्न

धारा 311- ठग होना

धारा 312- गर्भपात कारित करना ।

धारा 313- स्त्री की सम्मति के बिना गर्भपात कारित करना ।

धारा 324 - खतरनाक हथियार द्वारा चोट पहुचना।

धारा 325 - स्वेच्छया घोर उपहति ।

धारा 326- खतरनाक आयुधो या साधनो द्वारा स्वेच्छया घोर उपहति कारित करना ।

धारा 326 क-   स्वेच्छया एसिड इत्यादि के प्रयोग द्वारा घोर उपहति कारित करना।

धारा 326 ख- स्वेच्छया एसिड, फेंकना या फेंकने का प्रयास करना।

धारा 327- सम्पत्ति या मूल्यवान प्रतिभूति लेने के लिये मजबूर करने के लिये स्वेच्छया उपहति कारित करना।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महिलाओ का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन(निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम 2013

साइबर सुरक्षा के उपाय

भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 मे सजा और जमानत