punishment of ipc
tomarlawnews.blogspot.com
ज्ंगम सम्पत्ति:- जंगम सम्पत्ति के अंतर्गत ऐसी सम्पत्ति जो मूर्त सम्पत्ति मे आती हो। किन्तु भूमि और वे चीजे जो भूबद्ध हो या भूबद्ध किसी चीज से स्थायी रूप् से जकडी हुई हो। इसके अंतर्गत नही आती।
धारा 53 दंण्ड:- भारतीय दंण्ड संहिता मे अपराधी को मृत्यु, आजीवन कारावास, कारावास जो सादा व कठोर दोनो होता है, सम्पत्ति का समपहरण , जुर्माना से दंडित किया जा सकता है।
आजीवन कारवास से अभिप्राय यह है कि आरोपी अपनी सारी उम्र जेल मे रहेगा। परंतु आजीवन कारावास को 20 वर्ष के तुल्य गिना जायेगा।
धारा 54 मुत्यु दण्डादेष का लघुकरणः- जिस प्रकरण मे मृत्यु का दण्डादेष दिया गया हो तो उस दण्ड को भी समुचित सरकार किसी अन्य दण्ड मे लघुकृत कर सकती है।
टिप्पणियाँ